क्रिकेट इतिहास के कुछ जादुई गेंदबाज

शेन वॉर्न
शेन वार्न जिनका जन्म 13 सितम्बर 1969 को हुआ था और आपको बता दे कि जब ये थाइलेंड पर अपनी छुट्टीय मना रहे थे तब इन्हे दिल का दोहरा पड़ा था और महज 52 वर्ष की उम्र मे इनकी मृत्यु हो गयी है। यह क्रिकेट इतिहास की सबसे अलग अजीब तरह की गेंदो के लिए प्रसिद्ध थे। जिनमे लेग स्पिन इनकी सबसे प्रसिद्ध गेंद थी। यह राइट आर्म बोलर थे । और आप सभी को पता होगा कि एक राइट आर्म बोलर के लिए लेग स्पिन बोल डालना कितना मुश्किल हो जाता है परंतु यह लेफ्ट आर्म बोलर से खतरनाक लेग स्पिन कराते थे । जिसमे इन्हे महारथ हंसिल थी। ये राइट आर्म बेस्टमेन को परेशान करके रख देते थे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन, मुरली के नाम से प्रसिद्ध, एक श्रीलंकाई क्रिकेटर है जिनहे विजड़न क्रिकेटर्स अलमनाक द्वारा 2002 मे अब तक के महानतम टेस्ट मैच गेंदबाज का दर्जा दिया गया था। मुरलीधरन श्रीलंकायी क्रिकेट खिलाड़ी है। और इनके नाम टेस्ट मे सबसे ज्यादा विकेट लेने का रेकॉर्ड दर्ज है। उन्होने 133 टेस्ट मैच की 230 परियो मे गेंदवाजी करते हुए 800 विकेट चटकाए है मुरलीधरन को टेस्ट से सन्यास लिए 12 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।

लासिथ मालिंगा
मलिंगा, श्री लंका की शान जो की यॉर्कर किंग के नाम से जाने जाते है। का जन्म 28 अगस्त 1983 को गल्ले श्रीलंका मे हुआ था। आपको यह बता दे की मलिंगा ने अपने करियर मे 226 मैच खेले है। इस दौरान 338 विकेट लिए है। वह 11 बार चार चार विकेट ले चुके है जबकि 8 बार पाँच पाँच विकेट ले चुके है। यह अपनी यॉर्कर गेंद कराने के लिए जाने जाते है। यह अपने ओवर की छः की छः बोल यॉर्कर करा सकते है। इसीलिए इन्हे यॉर्कर किंग भी कहा जाता है।
जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर का जन्म 1 अप्रैल सन 1995 को बार्बडोस मे रहने वाले वेस्टेंडीस के एक घातक खिलाड़ी है। जिनहोने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान सानदार प्रदर्शन किया वह 11 मैचो मे 20विकेट लेकर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदवाज़ थे। वे अपनी तीव्र गति के साथ अपनी गेंदो को अविश्वशनीय बाउन्स कराते थे । जिससे वे कई बल्लेबाजो को चोटिल कर चुके है। आर्चर अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते है।


0 टिप्पणियाँ