dangerous player of cricket you must know (क्रिकेट इतिहास के खतरनाक खिलाड़ी जिनके बारे मे आपको अवश्य जानना चाहिए )

 क्रिकेट इतिहास के खतरनाक खिलाड़ी 

क्रिश गेल
यदि आप खतरनाक खिलाड़ियों के बारे मे सोचते है तो आपके मन मे सबसे पहले किस प्लेयर का नाम आता है दोस्तो अधिकतर लोगो का जवाब होगा, "क्रिश गेल" ओर होगा भी क्यो नहीं 1.88 मीटर लंबे और लगभग 98 किलो वजन वाले खिलाड़ी इन मैचों की 141 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.79 की औसत और 148.96 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 175 रनों का रहा है. जो आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.जिन्हे देखकेर अंपायर्स भी डरते है। जो कि वेस्ट इंडीस के एक तूफानी और खतरनाक प्लेयर है । आईपीएल मे उनके 141 पारियो मे 39.49 का औसत और 148.96 के रन रेट से 4965 रन बनाए है जिनमे 6 सतक ओर 31 अर्धसतक है वहीं उनका हाइ स्कोर 175 रनो का रहा है जो की अभी तक का सर्वश्रेस्ठ स्कोर है। वे आईपीएल मे आरसीबी टीम की ओर से खेलते है । वे इतने खतरनाक खिलाड़ी है कि उनकी चर्चा विराट कोहली अपने एक इंटरव्यू के दोरान करते है। यह बात आईपीएल कि है

 




जब विराट ओर गेल ने अपनी टीम के रन रेट को संभाल रहे थे ओर क्रिश गेल धुएदार परी खेल रहे थे, तभी गेल एक पावरफुल स्ट्रेट शॉट खेलते है जो कि विरत के कानो के बिलकुल नजदीक से निकलती है ओर उनका सर गेंद से लगते लगते बचता है तभी अंपायर विराट को चिल्लाते हुए कहते है कि क्या कर रहे हो विराट जब गेल शॉर्ट मारता है तो नीचे झुको बाएं दाएँ नहीं । जिससे यह पता  चलता है कि कृश गेल का दर अंपाइर को भी खटकता है 

ए बी डी विल्लिएर्स 
वंडे मे 2000 से आधिक रन, 100 से अधिक स्ट्राइक रेट, 50 से अधिक औसत और 228 एक दिवसीय मेचो मे 101.09 की स्ट्राइक रेट, 53.50 की औसत, 9577 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 कहलाने वाले एकमात्र प्लेयर ए बी डी विल्लिएर्स जिन्हे देखकर बड़े से बड़े बोलर भी डरते है। 
डिविलियर्स ने 22 टेस्ट और 25 वनडे शतक लगाए हैं. उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ और अपना पहला एकदिवसीय शतक 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उनके पास एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 100 और 150 रन का विश्व रिकॉर्ड भी है।

महेंद्र सिंह धोनी 
एम॰ एस॰ डी॰ विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर , सर्वश्रेष्ठ कप्तान है जिनहोने अपनी कप्तानी मे अपनी टीम को 80% मैच जिताए है यह विकेट के पीछे से मैच को अपने अनुसार चलाते है इनके मैदान मे उतरते ही विपक्षी टीम के पसीने छूट जाते है।इनहि के द्वारा हेलीकाप्टर शॉट की शुरुआत हुई थी।

यह अपनी टीम मे 7वे स्थान पर खेलते है ओर 7वे नंबर पर आने की वजह से ही ये अंतिम ओवेर्स मे खेलते है फिर भी इनहोने अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई है जिस वजह से इन्हे बेस्ट मैच फिनिशर भी कहते है।  इन्हे कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है। इनके नाम कई ट्रोफिस भी है। यह अपने करियर मे 500 इंटरनेशनल मैच खले है जिनमे इनके 17092 से भी ज्यादा रन है जिनमे 15 शतक ओर 108 आर्धशतक शामिल है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ