दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज़
यह आप सब भी जानते है की दुनिया के सबसे तेज बोलर पाकिस्तान के रहने वाले शोइब अख्तर है लेकिन क्या आप जानते है की तेज गेंदबाजी मे दूसरे स्थान पर कोण खिलाड़ी है। यदि नहीं तो दिल थम के बाइधिए आपके लिए ही यह पेज बनाया गया है तो चलिये शुरू करते है विश्व विजयी सबसे तेज गेंदबाज के साथ जैसा की आप सब को पता है

जैसा की आप सभी को पता है कि विश्व के सर्वप्रथम तेज गेंदबाज और अभी तक क्रिकेट इतिहाश मे सबसे तेज गेंदबाज शोइब अख्तर ही है। शोइब अख्तर पाकिस्तान के रावलपिंडी के पूर्व क्रिकेटर है। इनकी तेज गेंदबाजी के कारण इन्हे रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है और इशे कारण इन्हे अपने करियर मे बहुत ख्याति प्राप्त हुई। अब ये एक कोमेन्ट्रेटर है जो कई सीरियल्स मे भी कोमेन्ट्री कर चुके है

2. शौन टेट (161.1)
शौन विलियम टेट एक पूर्व औस्ट्रेलियाई पेशेवर क्रिकेटर है। वह दाहिने हाथ के एक तेज गेंदबाज है। इनका जन्म 22 फरवरी 1983 को साउथ औस्ट्रालीया मे हुआ था। टाइट ने अपने करियर मे चार अलग अलग अवार्ड जीते है जिसमे 2004 मे ब्रैडमेन यंग क्रिकेटर आफ द ईयर भी शामिल है । क्या आप जानते है कि ये फरवरी 2022 मे पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच भी रेह चुके है

3॰ ब्रैट ली (161.1)
ब्रेट ली औस्ट्रालिया के रहने वाले एक खिलाड़ी है जो अपनी तेजगेंदबाजी के कारण ख्याति मे रहते है। जो कि कई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है। और आपको जानकारी के लिए बता दे कि ब्रेट ली क्रिकेट के अलावा भी चर्चा मे रहते है। भले ही ब्रेट ली औस्ट्रालिया टीम का अहम हिस्सा रहे हो , लेकिन उनका इंडिया खासकर भारतीय फिल्मों के साथ विशेष लगाव है वह भारतीय डायरेक्टर्स की 2 फिल्मो मे काम कर चुके है एक फिल्म मे वह तनिष्ठ चटर्जी के साथ लीड रोल मे थे। ओर यही नहीं , ली वह पार्श्व गायक आशा भोंशले के साथ एक एल्बम भी रेकॉर्ड कर चुके है।


4. जेफ़ थोमसन(160.6)
जेफरी रोबर्ट थॉमसन एक पूर्व औस्ट्रालियाई क्रिकेटर है जिनका जन्म 19 अगस्त 1950 को हुआ था । जेफ थोमसोन पहले एसे गेंदबाज है जिनहोने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मे 100.7 m/h की गति से गेंदबाजी करने का कारनामा कर के दिखाया था और एक अदबुद्ध रेकॉर्ड बनाया था । और यह उस समय की सबसे तेज गेंद थी।
वह अपनी गेंदबाजी मे स्लिंगिंग डिलीवेरी का प्रयोग करते थे जो उन्हे उनके पिता ने सिखायी थी।

Thak you for visiting our pages
If you want to know about
Icc you can click
0 टिप्पणियाँ