interesting facts about kapil dev (कपिल देव से जुड़े रोचक तथ्य )

 कपिल देव 


जन्म:- 6 जनवरी 1959     
जन्म स्थान :- चंडीगढ़ (भारत)
करियर की शुरुवात :- 1975 
टीम :- इंडिया 
पहला अन्तराष्ट्रीय मैच :-1978, फैसलाबाद , गेंदबाज़ के रूप में 



कपिल देव रामलाल निखंज (जन्म 6 जनवरी 1959) एक भारतीय पूर्व क्रिकेटर हैं । क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक, वह एक तेज़-मध्यम गेंदबाज और एक हार्ड-हिटिंग मध्य-क्रम बल्लेबाज थे । देव क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 400 से अधिक विकेट (434 विकेट) लिए हैं और 5,000 से अधिक रन बनाए हैं। 


देव ने 1983 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की ,  वह क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। वह अभी भी किसी भी टीम के लिए विश्व कप जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान (24 साल की उम्र में) हैं। उन्होंने 1994 में 200 एकदिवसीय विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लिया,  और टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया , यह रिकॉर्ड बाद में 2000 में कर्टनी वॉल्श ने तोड़ा । 2023 तक वनडे में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (175*) का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, जब ग्लेन मैक्सवेल ने इसे पीछे छोड़ दिया 

सेवानिवृत्त होने के बाद, उन्होंने सितंबर 1999 और सितंबर 2000 के बीच भारतीय राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दी
 

1982 में देव को पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण स सम्मानित किया गया । 2002 में, उन्हें विजडन द्वारा सदी के भारतीय क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया था। 11 मार्च 2010 को, देव को ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया ।  2013 में, उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला , जो बीसीसीआई द्वारा किसी पूर्व खिलाड़ी को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है

कपिल देव से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 
1) बतौर कप्तान एक पारी में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
महान क्रिकेटर कपिल देव ने 1983 में उस समय की खूंखार टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट लिए थे। वह उसके बाद बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एकलौते गेंदबाज बन गए थे। गौरतलब है कि उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।





2) एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड
1979-80 की खेली गई टेस्ट सीरीज में कपिल देव ने 278 रन और 32 विकेट लिए थे। ऐसे में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने के मामले में कपिल देव में भारत में नंबर 1 पर हैं। उनसे आगे कोई नहीं है। हालांकि दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन बने हुए हैं जो आज भी क्रिकेट खेलते हैं।


3) छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, जब 1983 के वर्ल्डकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। तो उसके बाद खुद कप्तान कपिल देव ने टीम की लाज रखी थी। कपिल ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उस मैच में 175 रन बनाए थे और भारत को वो मुकाबला जिताया था। ऐसे में कपिल ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। आज तक इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए कोई और खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया।


4) टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन और 400 से ज्यादा विकेट

कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में आज तक एकलौती खिलाड़ी हैं जिन्होनें अपने करियर में 5248 रन बनाए हैं और 434 विकेट झटके हैं।

5) एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड
हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 600 से ज्यादा रन और 70 से ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड उनका आज तक अटूट रहा है। देव ने 1979 में 619 रन बनाने के साथ-साथ 74 विकेट भी लिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ