RECORDS OF CRICKET
क्रिकेट एक रोचक खेल है जिसे भारत का बच्चा बच्चा पसंद करता है और सपने देखता है कि एक दिन वह भी क्रिकेटर बनेगा । दोस्तो वैसे तो खेलो मे बने रेकॉर्ड टूटने के लिए ही होते है पर आज हम आपको कुछ ऐसे रेकॉर्ड बताने वाले है जो भविष्य मे टूट पाना असंभव लगता है ।
डॉन ब्रैडमेन का 99.9 का औसत इन्हे क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों मे गिना जाता है और यह क्रिकेट इतिहास मे एकमात्र खिलाड़ी है जिसके रनो का औसत 90 के ऊपर है वो है औस्ट्रालिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन। ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 52 टेस्ट खेलने वाले डॉन का औसत 99.95 का था जो अब तक अटूट ही है इस अटूट औसत के साथ डॉन ब्रेडमैन ने 6996 रन बनाए। |
|
वन डे मैच मे सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में ईडेन गार्डन्स के मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात की और केवल 173 गेंद में 264 रन की पारी खेली यह क्रिकेट इतिहास मे वन डे मैच मे बनाए सबसे ज्यादा रन है । |
|
IPL मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारत मे सर्वाधिक लोकप्रिय आईपीएल मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल है जहां आईपीएल मे 1 टीम मुश्किल से 200 रन बना पाती है वहीं आरसीबी के क्रिस गेल ने अकेले ही मेदन मे टिककर 175 रन की धुएदार परी खेली। जिसे देखकर सभी भोचकके रह गए |
![]() |
क्रिकेट करियर मे सबसे ज्यादा विकेट आप सभी यह तो जानते होंगे की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है वैसे ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी श्री लंका घातक गेंदबाजो मे से ही एक मुथेया मुरलीधरन है जिनके नाम 1347 विकेटो का खिताब है व दूसरे न्ंबर पर किंग ऑफ लेग स्पिन शेन वार्न है। जो की अब इस दुनिया को चोर्द्कर जा चुके है। |
0 टिप्पणियाँ