
डेड बॉल नियम
यदि मैच के दौरान मैच मे कोई भी जानवर पशु पक्षी आदमी या किसी अन्य वस्तु प्राणी द्वारा रुकावट आती है तो अंपायर डैड बोल करार देता है, हालांकि यह पुराने नियमो मे नही था ।
गेंद खोने की स्थिति में
अगर बल्लेबाज द्वारा लगे शॉट से गेंद खो जाती है, तो फील्डिंग टीम के अपील करने के बाद गेंद को डेड घोषित किया जाता है। इस दौरान दौड़कर या बाउंड्री से मिलने वाले रनों को बल्लेबाज के खाते में जोड़ दिया जाता है. आगे का खेल तब ही शुरू होता है, जब उतने ही ओवर पुरानी गेंद मैदान में लाई जाती है।
बिना अपील आउट नहीं दिया जा सकता है
बल्लेबाज को अंपायर तब तक आउट (एलबीडब्लू, ओब्सट्रकटिंग द फील्ड, आदि) नहीं देता, जब तक फील्डिंग करने वाली टीम अपील न करे. अगर क्रिकेट के 27वें नियम की बात करें तो, ऐसा किया जाता है. बल्लेबाज वापस पवेलियन जाता है, तो अंपायर उसे रोक कर कह सकता है कि आप आउट नहीं हुए हैं. माना जाता है कि गेंदबाजी करने वाली टीम बोलर के रन-अप तक जाने पर भी अपील कर सकती है.
0 टिप्पणियाँ