दुनिया की सबसे तेज स्टंपिंग
विकेट कीपर जिसका क्रिकेट के खेल में एक एहम योगदान होता है. विकेट कीपर की ताकत उसके हाथो की स्पीड और उसके दिमाग पर होती है. जिससे कीपर विकेट के पीछे से बैट्समैन के खेलने के अंदाज़े का पता लगा सकता है और उसे आउट कर सकता है. क्या आप जानते है विश्व में अभी तक के क्रिकेट इतिहाश में सबसे तेज स्टंपिंग किस कीपर ने की है.

क्रिकेट इतिहाश में विश्व के सबसे तेज स्टंपिंग करने वाले खिलाडी इंडिया के कप्तान कूल कहलाने वाले प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी है. जिन्होंने 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ कीमो पॉल को स्टंप आउट करके अपने ही स्टंपिंग रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपना नया रिकॉर्ड 0.08 सेकंड बनाया.

2. महेंद्र सिंह धोनी
3. बेन कॉक्स
4. मार्क बाउचर
5. महेंद्र सिंह धोनी
6. ब्रेंडम मेकुल्ल्म
7. कुमार संगकारा
8.ब्रेडले बार्नेस
9. कुमार संगकारा
10. दिनेश कार्तिक
0 टिप्पणियाँ