Amazing cricket facts that will amaze you (क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्य जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे )

क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्य जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे 




1. 6 बोल में 6 छक्के लगाने वाले प्रथम खिलाडी युवराज सिंह नहीं है 
2. कभी भी एशिया से बाहर कभी भी वन डे शतक नहीं लगाया है इन महान खिलाडी ने  
3.   टेस्ट में पहली बॉल में छक्का लगाने वाला खिलाडी 
4 .  करियर के ३टेस्ट मैचों में पहली बॉल में आउट हुए ये बल्लेबाज़  



5. थर्ड अम्पायर के पहले शिकार बनने वाले खिलाडी 
6. सबसे ज्यादा बाइक कलेक्शन वाले खिलाडी 

पहली बार 6 बोल में 6 छक्के लगाने वाले खिलाडी
क्या आपको पता है की सबसे पहले 6 बोल में 6 छक्के लगाने वाले खिलाडी कोन है यदि आप सोचते है की वह युवी है तो वह गलत है आपको बता दे कि सर्वप्रथम 6 बोल में 6 छक्के लगाने वाले खिलाडी सर गेरी सोबर्स है इन्होने यह उपलब्धि 31 अगस्त 1968 में अपने नाम की, 


एशिया से बाहर नहीं लगाया है एक भी शतक 
क्या आप जानते है कि भारत के एक महान खिलाडी महान विकेट कीपर कप्तान कूल के नाम से प्रसिद्ध क्रिकेटर सर महेंद्र सिंह धोनी  ने आज तक एशिया से बहार एक भी शतक नहीं लगाया है. 



टेस्ट मैच में पहली बॉल मे छक्का लगाने वाले खिलाडी 
क्या आप जानते है कि टेस्ट मैच की प्रथम बोल में छक्का लगाने वाले खिलाडी वेस्ट इंडीज के क्रिश गेल है यह बात है नवंबर 2012 की जब बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. उस  दौरान क्रिश गैल ने बॉलर की पहली बॉल में छक्का जड़कर अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज किया 

3 टेस्ट मैचों में पहली  बॉल में आउट होने वाले खिलाडी 
क्या आप जानते है कि टेस्ट मैच की प्रथम बोल में 3 बार लगातार आउट होने वाले प्लेयरभारत के महान खिलाडी सुनील गावस्कर है. जो 3 टेस्ट मैच में पहली बॉल में आउट हुए 


3rd  अम्पायर के शिकार बनने वाले पहले खिलाडी 
क्या आप जानते है कि थर्ड अम्पायर के शिकार बनने वाले खिलाडी सचिन तेंदुलकर है.


 इन खिलाडी के  पास है बाइक का सबसे बड़ा कलेक्शन 
क्या आप जानते है कि इंडिया के प्रसिद्ध क्रिक्केर महेंद्र सिंह धोनी जिनके पास बाइक का सबसे बड़ा कलेक्शन है. इनके पास लगभग 60 से ऊपर बाइक है 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ