
महेंद्र सिंह धोनी
कप्तान कूल के नाम से प्रसिद्ध भारत के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखण्ड के रांची में एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम पान सिंह और माता का नाम देवकी देवी है. व उनके एक बड़े भाई भी है जो की उनसे 10 साल बड़े है. उनका नाम नरेन्द्र सिंह धोनी है. महेंद्र सिंह धोनी का पत्रिक गाँव ल्वाली उत्तराखंड है.
महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य
= क्या आप जानते है धोनी भारतीय सेना की पेराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक रखते है. यह उन्हें 2011 में भारतीय सेना द्वारा एक क्रिकेटर के रूप में राष्ट्र की सेवा के लिए प्रदान किया गया था।
= धोनी हमेशा से फुटबॉलर बनना चाहते थे. वह अपनी स्कूल टीम में गोलकीपर थे. वह बैडमिंटन भी खेलते थे. क्रिकेट में उन्हें ज्यादा रूची नहीं थी.
= धोनी के नाम पैरा जंप लगाने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन बनने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने आगरा स्थित भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट से पैरा जंप लगाई थी. इसके लिए उन्होंने प्रॉपर ट्रेनिंग ली थी. इस जंप में उन्होंने 15 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी.
= धोनी को बाइक कलेक्शन का बहुत शौक है. उनके पास दो दर्जन से ज्यादा सुपरबाइक्स और लगभग सभी बाइक को मिलाकर उनके पास 72 बाइक है. हैं. वह कारों का भी शौक रखते हैं. उनके काफिले में हमर जैसी कार भी है.
= धोनी के शुरुआती क्रिकेट करियर में उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया. लेकिन साल 2010 में उन्होंने साक्षी रावत से शादी की.
= क्रिकेटर बनने से पहले धोनी तीन नौकरियों में हाथ आजमा चुके थे. वह सबसे पहले इंडियन रेलवे में टिकट कलेक्टर थे. फिर उन्होंने एयरइंडिया में नौकरी की और इसके बाद इंडिया सीमेंट में भी उन्होंने कुछ वक्त काम किया.
= धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को ICC की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीताई है. इसमें टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 शामिल है.
= धौनी एक मात्र ऐसे खिलाडी हैं जो दो बार आई. सी. सी. प्लेयर ऑफ़ द् ईयर का खिताब जीता है.
= धौनी विश्व क्रिकेट के एक मात्र ऐसे विकेटकीपर है जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट 134 स्टम्पिंग करके कुमार संगकारा से आगे निकल गए.
= 2011 के वर्ड कप में विजयी छक्का लगाने वाले महेंद्र सिंह धौनी का बल्ला 72 लाख में बिका.
0 टिप्पणियाँ