
जन्म :- 5 नवम्बर 1988
पिता :- प्रेम कोहली
माता :- सरोज कोहली
बल्लेबाज़ी की शैली :- दाए हाथ के बल्लेबाज़
भूमिका :- टॉप आर्डर बल्लेबाज़
विराट कोहली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
✪ विराट टीम की कप्तानी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी है.

✪ विराट कोहली उन चुंनिंदा खिलाडियों में से एक है जिनकी इस कैश रिच लीग में नीलामी नहीं हुई है
✪ फ़ोब्र्स ने 2017 में विराट कोहली को भारत का सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रांड नामित किया

✪ विराट को साल 2012 में आई सी सी वन डे ऑफ़ द ईयर अवार्ड, साल 2013 में अर्जुन अवार्ड, और 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया
✪ कोहली को क्रिकेट के शिवाय टेनिस और फुटबॉल का शौक भी था और टेनिस और क्रिकेट में जब उन्हें जब एक खेल चुनना था तब उन्होंने क्रिकेट को चुना.

✪ कोहली का निक नेम चीकू है जो उन्हें उनके कोच अजीत चौधरी ने दिया था.
✪ विराट कोहली पहले से ही टेटू के शोकीन है उन्होंने अपने बाजु पर समुराई योद्धा के टेटू बनाए है
✪ 2006 में रणजी ट्रोफी के दोरान उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था कोहली ने इसके बावजूद भी अपनी टीम का साथ नही छोड़ा और अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली



0 टिप्पणियाँ