वनडे मे एक मैच मे सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा /हिटमेन शर्मा (264)
रोहित शर्मा जिनहे पूरी दुनिया हिटमेन शर्मा के नाम से जानते है का जन्म 30 अप्रेल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र मे हुआ था। रोहित शमा एक भारतीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर है, जोकि भारतीय टीम के सभी प्ररूपों के कप्तान रह चुके है। शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के रूप मे की थी इससे पहले की वो अपना पूरा करियर एक ऑफ स्पिनर के रूप मे खेलते उनकी बल्लेबाज़ी की क्षमता को देखकर उनके 8वें स्थान से पदोन्नत किया गया। जिसका उन्होने बहुत सम्मान किया। ओर अपने करियर मे एक अनोखा मोड लाये । और अब वे एक घातक बल्लेबाज़ के रूप मे भारतीय टीम के कप्तान है।

264 रन रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान को यूं ही हिटमेन नही कहा जाता है रोहित एकमात्र एसे बल्लेबाज़ है जिनके नाम वनडे मे 3-3 दोहरे शतक है और वनडे मैच मे सबसे ज्यादा रन है। यह बात है इंडिया बनाम श्री लंका की जब रोहित शर्मा ने श्री लंका के खिलाफ चौथे एक दिवसीय मैच मे इंडेन गार्डेन के मैदान मे छक्को ओर चोकों की बरसात की ओर केवल 173 गेंदो मे 264 रनो की पारी खेली। उन्होने अपनी इस पारी मे श्री लंका के सभी गेंदबाजो की जमकर खबर ली ओर 33 चोके ओर 9 छक्के लगाए यह अभी तक और किसी भी बल्लेबाज़ का वनडे क्रिकेट मे सर्वाधिक व्यग्तिगत स्कोर है। रोहित की इस परी के दोरान भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए। जवाब मे श्री लंका की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पायी और 251 रन ही बना पायी ओर भारत ने आसानी से यह मुक़ाबला 153 रन से अपने नाम कर लिया।


0 टिप्पणियाँ