who is the god of cricket? (क्रिकेट का भगवान कोन है)

 God of cricket

क्या आप जानते है कि क्रिकेट का भगवान किस खिलाडी को कहा जाता है. 

सचिन तेंदुलकर 

जी हाँ सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर भारत के एक पूर्व क्रिकेटर है सचिन अपना पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर लिखते है जिनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ. सचिन को महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है सचिन तेंदुलकर के नाम अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ थे मैच जीतने का अवार्ड है.  सचिन तेंदुलकर वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है. लेकिन आपको यह जानकर हेरानी होगी की सचिन के 100 रन बनाने के बावजूद भी भारत ने 14 वन डे और 11 टेस्ट हारे है. 

क्यों सचिन ही क्रिकेट के भगवान कहलाते है 

34,357 रन, 100 शतक, 164 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51.74 की औसत से 664 अर्धशतक, 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट और 256 कैच! हमारे मास्टर ब्लास्टर का अंतरराष्ट्रीय करियर सांख्यिकीय रूप से ऐसा दिखता है.
संख्याएं जो साबित करती हैं कि सचिन "क्रिकेट के भगवान" हैं

क्या आप यह जानते है 
1. सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने 2001 में अपनी 259वीं पारी में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया।

2. सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ल्‍ड कप संस्‍करणों में हिस्‍सा लिया। 2011 विश्‍व कप चैंपियन भारतीय टीम का वो हिस्‍सा हैं।

3. सचिन तेंदुलकर पर एक बायोपिक फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' बनाई जा चुकी है।


4. सचिन तेंदुलकर ने अपने कोच रमाकांत आचरेकर से 13 सिक्‍के जीते हैं। सचिन तेंदुलकर को आउट करने के लिए आचरेकर स्‍टंप पर एक रुपये का सिक्‍का रखते थे। अगर सचिन आउट नहीं हो तो उन्‍हें वो सिक्‍का मिल जाता।

5. 1988 में सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ हैरिस शील्‍ड के मैच में 668 रन की अविजित साझेदारी की थी। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में 320 रन बनाए और टूर्नामेंट में 1000 से ज्‍यादा रन बनाए थे।

6. सचिन तेंदुलकर अपनालय नाम का एक एनजीओ भी चलाते हैं, जिसमें हर साल 200 बच्‍चों का पालन पोषण किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ